भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से दूसरा मुकाबला खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों ही टीम दिल्ली पहुंच चुकी हैं। भारतीय टीम को यहां पहुंचते ही एक दिक्कत का सामना करना पड़ा। दरअसल भारत की राजधानी दिल्ली में जब भी भारत का मुकाबला होता है तो टीम या तो होटल ताज पैलेस या फिर मौर्या में रुकती हैं, मगर इस बार टीम को होटल लीला में रुकना पड़ा। इसके पीछे का कारण है कि शादी का सीजन और सितंबर में होने वाला जी20 समिट। इन दोनों कारणों से होटल की बुकिंग काफी पहले से और तेजी से हो रही हैं। जिसकी वजह से भारतीय टीम को अंतिम क्षण में होटल बदलना पड़ा।

दोनों टीम दूसरा मुकाबला खेलने के लिए दिल्ली पहुंच चुकी है। यह मुकाबला भारत के टेस्ट स्पेशलिस्ट खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा के लिए काफी यादगार होने वाला है क्योंकि यह उनका 100वां टेस्ट होने वाला हैं। उन्होंने भारत के लिए हमेशा से बढ़िया खेला हैं। बीच में उनके फॉर्म में थोड़ी गिरावट आई थी मगर इंग्लैंड में होने वाले काउंटी क्रिकेट में खेलकर उन्होंने जबरदस्त कमबैक किया। वहीं उम्मीद की जा रही है कि पुजारा शतक लगातक अपने इस खास मैच को और भी ज्यादा स्पेशल बनाएंगे। अगर पुजारा ऐसा कर लेते हैं तो वो इतिहास रच देंगे क्योंकि अब तक भारत का कोई भी खिलाड़ी ऐसा करने में में सफल नहीं रहा हैं।

वहीं दूसरे मुकाबले से पहले भारतीय टीम को एक खुशखबरी भी मिली है कि मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर फिट होकर टीम के साथ जुड़ चुके हैं और प्रैक्टिस सेशन में भी भाग लिए हैं। वहीं कोच राहुल द्रविड़ के बातों पर ध्यान दें तो उन्होंने इस बात के संकेत दिए हैं कि अय्यर दिल्ली में होने वाले टेस्ट मैच में भारत के प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे। वहीं अगर अय्यर मैदान पर उतरते हैं तो नागपुर में अपना डेब्यू मुकाबला खेलने वाले सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग-11 से बाहर जाना पड़ेगा क्योंकि उनके अलावा किसी और स्थान पर अय्यर की जगह ना तो बनती दिखाई दे रही है और नाही अय्यर किसी और पोजीशन पर खेलते हैं।

वहीं विराट कोहली भारतीय टीम के साथ होटल में नहीं रुके हैं। सबको पता है कि दिल्ली में उनका घर है और वो अपने घर पर समय बिता रहे हैं। लगभग 5 साल बाद दिल्ली में कोई मुकाबला खेला जा रहा है, ऐसे में कोहली को भी कई दिनों बाद मौका मिला कि वो अपने घर गुरुग्राम में समय बिता पाएं। विराट ने अपने कोच से भी मदद ली और कैचिंग प्रैक्टिस की हैं। दरअसल पहले टेस्ट में स्लिप में फील्डिंग करते वक्त विराट से कुछ कैच छुटे थे, जिस पर वो काम कर रहे हैं। तो अब देखने वाली बात होगी कि भारतीय टीम लगातार दूसरी जीत हासिल कर पाती है या नहीं।