Saree Styling Ideas For Basant Panchami: साड़ी की बात हो तो ग्लैमर वर्ल्ड में भी ये पसंदीदा आउटफिट है। एक्ट्रेसेस भी साड़ी प्रेम से बची नहीं हैं। एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के साड़ी में स्टाइल स्टेटमेंट सेट करती हैं तो चलिए देख लेते हैं स्टाइलिश से लेकर क्लासी तक, उनके साड़ी लुक।
Saree Styling Ideas For Basant Panchami: बसंत पंचमी साड़ी पहनने का है मन तो शिल्पा शेट्टी से ले साड़ी ड्रॉपिंग आईडिया
1. Pink Saree

बसंत पंचमी पर हल्की ठंड होती है, ऐसे में अगर कोई फंक्शन अटेंड करना हो तो शिल्पा शेट्टी के इस लुक से आइडिया लिया जा सकता है। एक्ट्रेस ने पिंक कलर की बनारसी साड़ी पहनी है और साथ में वेलवेट का लॉन्ग कोट कैरी किया है।
2. Blue Saree

शिल्पा शेट्टी इस स्काई ब्लू कलर की सिल्क साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उनका ओवरऑल लुक मैचिंग है, उन्होंने साथ में स्ट्रेपी ब्लाउज और मैचिंग स्टोन की ज्वेलरी कैरी की है। इस तरह का लुक पार्टी में बढ़िया लगेगा।
3. Red Banarasi Saree

बनारसी साड़ियों की शौकीन शिल्पा जब भी ये साड़ी पहनती हैं तो उनकी ग्रेस को कायम रखती हैं। इस साड़ी को शिल्पा से सिंपल तरीके से ड्रेप किया लेकिन वी शेप नेक ब्लाऊज़ से इसकी खूबसूरती को बढ़ा दिया। साथ ही गजरा लगाकर उन्होंने पूरी तरह से अपने लुक ट्रेडिशनल बना दिया।
4. Yellow Saree

शिल्पा शेट्टी का ये लुक ऑफिस से लेकर फैमिली फंक्शन तक के लिए परफेक्ट लगेगा। एक्ट्रेस ने ब्लैक और वाइट बैकग्राउंड की स्ट्रिप प्रिंट साड़ी पहनी है, जिसके साथ प्लेन यलो पल्लू अटैच किया गया है। एक्ट्रेस ने साथ में ब्लैक कलर का लाइट एंब्रॉयडरी वाला कट स्लीव ब्लाउज पेयर किया है।













